भिलाई में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, युवक था शादीशुदा, युवती का भी रिश्ता हुआ था तय,पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,मृतकों के परिजनों से पूछताछ जारी

0:00

मोबाइल कंपनी में फाइनेंस का काम करने वाले प्रेमी जोड़े ने गीतांजलि एक्सप्रेस के सामने कटकर जान दे दी। दोनों ने 26 दिसंबर की देर रात आत्महत्या की। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।

भिलाई में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों मोबाइल कंपनी में फाइनेंस का काम करते थे। दोनों का शव आज सुबह रेलवे अण्डरब्रिज के पास मिला। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र की है। दोनों का शव आज सुबह सुपेला अण्डरब्रिज के थोड़ी दूर पोल नंबर 859/18 के पास मिला। दोनों ने 26 दिसंबर की देर गीतांजलि एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान बीएमवाय चरोदा निवासी श्रेया फर्नांडिस 26 वर्ष और मृतक युवक की शिनाख्त राहुल कुमार सिंह 30 वर्ष निवासी हाॅस्पिटल सेक्टर भिलाई के रूप में की।

दोनों मोबाइल कंपनी में करते थे काम

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक-युवती मोबाइल कंपनी में फाइनेंस का काम करते थे। कुछ माह पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी। जान-पहचान के बाद से दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।

युवक था शादी-शुदा

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। राहुल की शादी हो चुकी थी। युवती की शादी भी कुछ दिनों पहले किसी युवक से तय हुई थी। लेकिन युवती राहुल से शादी करना चाहती थी। हालांकि दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले को हर एंगल से जोड़कर इसकी जांच कर रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों से पूछताछ भी जारी है।
इधर, युवक की मौत की खबर के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, लड़की के परिजन भी इस घटना से हैरान है।