सुकमा में ED का बड़ा एक्शन: पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा के बेटे सहित नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर पर ED का छापा, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद

0:00

सुकमा जिला मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो प्रमुख नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घरों पर यह छापेमारी की गई है।

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पूर्ववर्ती आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर छापा मारा है। ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान घर को घेरे हुए हैं।

ईडी की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी है. इसके पहले सुकमा में कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी. सूचना रायपुर पहुंचने से पहले ही कवासी लखमा के भी घर में ईडी की टीम ने दस्तक दे दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा, जो कि पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक हैं, के बेटे के घर पर भी ED ने छापा मारा है। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया था। हालांकि, फिलहाल ED की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।