दुर्ग में देर रात रॉड और डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या: प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला, पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

0:00

दुर्ग जिले से देर रात युवक की हत्या की खबर सामने निकल कर आ रही है। घटना पद्मनापुर थाना क्षेत्र का है। मामल प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। मृतक की पहचान चेतन साहू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश और प्रेम संबंध के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज,पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल…

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने दुर्ग जिले में लगातार घटित हो रही घटनाओं का ठीकरा पुलिस महकमें पर फोड़ते हुए कहा कि भिलाई-दुर्ग में कानून व्यवस्था बेपटरी पर है। सूबे की सरकार में अपराधी बेखौफ अपराधों को अंजाम दे रहें हैं। फिलहाल आपको बता दें कि दुर्ग जिले के अलग – अलग इलाकों में पिछले दिनों से हत्याओं और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।