भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्रामों में डेंगू उन्मूलन तथा पोषण आहार जागरूकता अभियान

0:00

भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्रामों में डेंगू उन्मूलन तथा पोषण आहार जागरूकता अभियान

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम कोनारी एवं पीसेगांव में ग्रामीण जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोजन के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोनारी तथा पंचायत भवन पीसेगांव, ग्राम सभा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष डेंगू महामारी के प्रति जागरूकता तथा पोषण आहार जागरूकता संबंधी विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में वक्ता ने बताया कि डेंगू मच्छरों से होने वाली एक वायरल बीमारी है जो एडीज मच्छरों द्वारा मनुष्यों के बीच फैलती है। यह बीमारी फ्लू जैसी बीमारी के रूप में प्रकट होती है जिसके लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते होते हैं। कभी-कभी यह गंभीर डेंगू नामक संभावित घातक जटिलता में विकसित हो जाता है। इसके उपाय हेतु मच्छरों के काटने से बचें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करें, खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं, मच्छरों के पनपने के स्थानों को हटाएं, घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी की टंकी को ढककर रखें, घर के आस-पास की सफ़ाई रखें।

इसके साथ ही पोषण आहार जागरूकता के संबंध में वक्ता ने कहा कि देश में करीब 16.6% आबादी कुपोषण से पीड़ित है। भारत में 5 साल से कम उम्र के 35.5% बच्चों का सही विकास नहीं हो पाता। भारत में 15-49 साल की महिलाओं में कुपोषण का स्तर 18.7% है। भारत में 6 से 23 महीने के बच्चों में से सिर्फ़ 9.6% बच्चों को ही न्यूनतम स्वीकार्य आहार मिल पाता है। भारत में 74% आबादी को स्वस्थ आहार नहीं मिल पाता व भारत में 39% आबादी को पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाते। वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI) 2023 में भारत का स्कोर 28.7 है। उपरोक्त विकट समस्या से अपने आहार में फल, हरी सब्जियां, सलाद, दाल और अनाज को उचित मात्रा में अपनाकर कुपोषण की विभीषिका को हम परास्त कर सकते हैं। उपरोक्त आयोजन ग्राम पंचायत कोनारी सरपंच श्री भरत लाल चंद्राकार तथा ग्राम पंचायत पीसेगांव सरपंच श्रीमती गुलाब बाई बांधे के संरक्षण में संपन्न हुआ। आयोजन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोनारी के प्रधानाचार्य श्री के. एस. देवांगन तथा ग्राम पंचायत पीसेगांव सचिव रश्मि राजपूत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।