छत्तीसगढ़ में सरकारी नुमाइंदे ने ही उड़ाई शासन के निर्देश की धज्जियां…ग्राम जेंजरा (कटघोरा) में पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाइवे में प्रभावित ग्राम में कर दिया डायवर्सन…राजस्व मंत्री से शिकायत…पढ़िए क्या है पूरा मामला

0:00

आरोप है कि कटघोरा के एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाइवे में प्रभावित ग्राम में डायवर्सन कर दिया। जबकि शासन ने एेसा नहीं करने का लिखित निर्देश जारी किया था। अब इस मामले में खासा बवाल मचा हुआ है। इसकी लिखित शिकायत राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से की गई है।

शिकायतकर्ता कोरबा निवासी राम अवतार ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित, मुख्यमंत्री,केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, तथा कोरबा कलेक्टर को भी लिखित शिकायत भेजी है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा ग्राम जेंजरा पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाइवे में प्रभावित ग्राम होने के बावजूद शासन के निर्देश के विरुद्ध डायवर्सन किया गया है। बताया गया कि अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा रोहित कुमार सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पत्र क्रमांक 2801, 2024, सात-1 दिनांक 14 अक्टूबर 2024 का भू अर्जन के अधीन भूमि को औद्योगिक डायवर्सन प्रयोजन हेतु डायवर्सन किया गया है।


आदेश दिनांक 28 नवंबर 2024 रा.प.क्र.202412050200002 , अ-2 , 2024-25 आवेदिक श्रीमती आरती अग्रवाल निवासी कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम जेंजरा पटवारी हल्का नंबर 11, तहसील कटघोरा जिला कोरबा छग में स्थित हक की भूमि खसरा नंबर 251, 1 251, 3 रकबा क्रमश: 0.083, 0.083 है। कुल रकबा 0.166 है। इसे डायवर्सन किया गया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त परिवर्तित भूमि आर्डर छग शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पत्र क्रमांक 2801, 2024, सात -1 दिनांक 14 अक्टूबर 2024 के कंडिका क्रमांक 6 का उल्लंघन है। उक्त भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क हेतु अर्जन लगी भूमि है। शिकायकर्ता ने मामले की जांच की मांग की है।