निगम चुनाव के लिए मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने किए वार्ड प्रभारी नियुक्त।

0:00

निगम चुनाव के लिए मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के वार्ड प्रभारी नियुक्त:

मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा के अनुमोदन पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल की सहमति से आगामी निगम चुनाव को देखते हुए मध्य ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 12 वार्डों में मध्य ब्लॉक के पदाधिकारी को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया है जो वार्डों में जाकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए बूथ कमेटी को सक्रिय करने के लिए कार्य करेंगे और समन्वय बनाते हुए प्रत्याशी चयन में सहयोग करेंगे।

वार्ड प्रभारी इस प्रकार है वार्ड नंबर 30 तमेरपारा वार्ड से जगमोहन ढीमर, वार्ड नंबर 31 आपापूरा वार्ड गणेश सोनी, वार्ड नंबर 32 ब्राह्मणपारा वार्ड चंद्रशेखर पारख,वार्ड नंबर 33 चंडी मंदिर वार्ड श्रीमती बिंदु राजपूत, वार्ड नंबर 34 शिवपारा वार्ड डोमारसिंह राजपूत, वार्ड नंबर 35 रामदेव मंदिर वार्ड राहुल शर्मा, वार्ड नंबर 36 गंजपारा वार्ड अलख नवरंग, वार्ड नंबर 37 आजाद वार्ड रतन निषाद,वार्ड नंबर 38 मीलपारा वार्ड यश बाकलीवाल, वार्ड नंबर 39 कचहरी वार्ड निशांत गोड़बोल, वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड समयलाल साहू, वार्ड नंबर 55 पुलगांव वार्ड से हेमंत तिवारी बनाए गए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद ने बताया शीघ्र ही नवनियुक्त वार्ड प्रभारियों की एक कार्यशाला लगाई जाएगी।