केंद्रीय सेल एससी/एसटी एम्पलाईज फेडरेशन, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए कोमल प्रसाद-
एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी कि भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई के तत्वावधान में भारत की प्रथम शिक्षिका ‘सावित्री बाई फुले जी की जयंती एवं एसोसिएशन से केन्द्रीय कमेटी में कोमल प्रसाद का उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मान कोमल प्रसाद ने एवं मान चेतन साल गण द्वय ने देश के प्रथम शिक्षका सावित्री बाई फुले जी तैलचित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
तत्पश्चात सेल एससी/एसटी एम्पलाईज फेडरेशन नई दिल्ली केन्द्रीय कमेटी में भिलाई से मान कोमल प्रसाद जी का उपाध्यक्ष एवं मान चेतन लाल राणा जी का कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्मलाईज एसोसिएशन को समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों ने भी फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया तथा इस नववर्ष में दोहरी खुसी के मौके पर सबका मुह मीठा कराकर हार्दिक बधाईयां दी गई। तथा सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज़ लगाया कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। इस अपर पर सभी ने बड़े ही जोश एवं उमंग से अपना विक्ट्री साईन दिखाते हुए आगे नये-नये आयम् स्थापित करने की
अपनी प्रतिबद्धता दर्शाये।
इस अवसर पर मान कोमल प्रसाद ने कहा कि देश की महान समाज सेविका, प्रथम शिक्षिका महिला शिक्षा के अनन्य समर्थक सावित्री बाई फूले जी की जन्म जयती के शुभ अवसर पर हमारे एसोसिएशन को इस नववर्ष में केन्द्रीय कमेटी में प्रतिनिधित्य मिला है। जो हम सब की एकता, धैर्यशीलता, लगन एवं सत्य के प्रति अटूट विश्वास का ही परिणाम है। हमें आगे भी इसी लगन से अपने कार्य में जुट जाना है l अभी हमे बहुत से जरूरी कार्य कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए करना है l हमें अपनी एकता बनाये रखनी होगी l
मान, चेतन लाल राणा ने कहा कि आज हमारे एसोसिएशन ने एक ऊंची छलाग लगाई है। हमारे एसोसिएशन के आदिवासी प्रतिनिधि को भी केन्द्रीय कमेटी में हमारी एससी/एसटी एकता के कारण ही प्रतिनिधित्व मिल पाया है। समाज के विकास के लिये आप लोगों ने हम पर जो भरोसा दिखाया है उसे हम सब मिलकर अवश्य पूरा करेंगे और नई इबारत लिखगे।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवशी , शशांक प्रसाद , महासचिव विजय कुनार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव उत्तम मंडावी कालीदास बधेल, संत ज्ञानेश्वर ,उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र कार्यकारणी सदस्य एम एम राय, धरमपालराम्, जितेंद्र कुमार भारती , भरत लाल ठाकुर सहित् अन्य् लोग उपस्थित थे।