मध्य ब्लॉक के प्रभारी के कार्यशाला आयोजित की गई,प्रभारी अपने कार्यों को सजकता से कार्य करेंगे वोरा:

0:00

मध्य ब्लॉक के प्रभारी के कार्यशाला आयोजित की गई:
प्रभारी अपने कार्यों को सजकता से कार्य करेंगे वोरा:

मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के द्वारा आज नवनियुक्त वार्ड प्रभारीयों की कार्यशाला राजीव भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहकर प्रभारीयों को संगठन में कार्य के प्रति जवाबदारी दी गई।
कार्यशाला में श्री वोरा ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए प्रभारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है निश्चित ही वार्ड में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चयन में आसानी होगी प्रभारी बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर समन्वय बनाकर पार्टी हित में कार्य करेंगे।
बैठक में नवनियुक्त वार्ड प्रभारी को नियुक्ति पत्र एवं आवश्यक सामग्री श्री अरुण वोरा जी के द्वारा प्रदान की गई।


कार्यशाला का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेहरा ने किया
बैठक में कल्याण सिंह ठाकुर एवं वार्ड प्रभारी हेमंत तिवारी, जगमोहन ढीमर, गणेश सोनी, चंद्रशेखर पारख, श्रीमती बिंदु राजपूत, डोमारसिंह राजपूत,राहुल शर्मा, अलख नवरंग, रतन निषाद, यश बाकलीवाल,निशांत गोड़बोले,समयलाल साहू,पाशी अली, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू, पूर्व पार्षद विल्सन डिसूजा, पप्पू श्रीवास्तव, सैयद आसिफ अली उपस्थित थे।