बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून’, मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर CM साय का बड़ा बयान

0:00

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने जा रही है।

सीएम साय ने यह बयान गरियाबंद दौरे के दौरान दिया, जहां वे हाल ही में हुए पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ” जिस त्वरित गति से हमारी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई की, उसे पूरे देश ने देखा है. हमने SIT का गठन भी कर दिया है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

पत्रकार सुरक्षा कानून पर फिर आश्वासन, लेकिन संशय बरकरार!
छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन अब तक यह सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित रहा है. जब सीएम से पूछा गया कि “हर बार कानून की बात होती है, पर पास क्यों नहीं होता?” तो उन्होंने कहा, “आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा साफ है.” हालांकि, पत्रकारों के मन में अभी भी संशय बना हुआ है कि क्या इस बार सच में यह कानून बनेगा या फिर यह भी चुनावी वादों की तरह अधूरा रह जाएगा? गरियाबंद दौरे के दौरान सीएम साय के इस बयान ने एक बार फिर पत्रकार सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है. अब देखना होगा कि यह आश्वासन कब हकीकत में बदलता है।