![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241008-WA0002.jpg?w=1170&ssl=1)
छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्य के महंगी शराब धड़ल्ले से परोसी जा रही है। आबकारी विभाग ने रायपुर पांच बारों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान इसका खुलासा हुआ।
छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्य के महंगे शराब धड़ल्ले से परोसी जा रही है। आबकारी विभाग ने रायपुर पांच बारों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान इसका खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान भरपूर मात्र में स्टॉक मिला, साथ ही बिना होलोग्राम के शराब की बोतले मिली। आबकारी विभाग ने बारों से भरी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की शराब और बीयर जब्त किया है।
![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241203-WA0072.jpg?w=1170&ssl=1)
आबकारी विभाग ने होटल शेमरॉक ग्रीन, शीतल इंटरनेशनल बार, विनार बार, जिलेट बार और होटल ग्रैंड नीलम में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बारों में अन्य राज्यों की महंगी शराब मिली। साथ ही भरपूर मात्रा में स्टॉक मिला। विभाग ने जब होटल शेमरॉक ग्रीन में छापा मारा तब स्टॉक से अधिक मात्रा में शराब मिली। वहां हरियाणा की शराब लोगों को परोसी जा रही थी। वहीं विनार बार से सात पेटी विदेशी शराब मिला। इसमें बार होलोग्राम चस्पा नहीं पाया गया।
वहीं शीतल इंटरनेशनल बार में 61 बडवाइजर प्रीमियम बीयर, 29 बडवाइजर मैग्नम बीयर, 43 बडवाइजर प्रीमियम केन बीयर और छह बडवाइर मैग्नम केन बीयर जब्त किया गया। जब्त बीयर में बार होलोग्राम चस्पा नहीं था। इन दोनों बार के संचालकों को लाइसेंस शर्त 4 ग का उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस दिया गया है। इस तरह बार संचालक को भी नोटिस जारी किया है।
![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241209_071400.jpg?w=1170&ssl=1)
आबकारी विभाग की बड़े रेस्टोरेंट के साथ होटल और छोटे-बड़े बार संचालकों को लाइसेंस देने की लाई गई योजना के बाद अब इन बारों की निगरानी करने के लिए जांच टीम बनाई गई है। यह टीम अब लाइसेंस लेने और नहीं लेने वाले सभी बारों का औचक निरीक्षण करेगी। इसकी शुरुआत रायपुर के पांच बारों से की गई है।