दुम दबाकर भागा टाइगर: भालू का गुस्सा देख भागे जंगल के राजा…,वीडियो में कैद हुआ रोमांचक नजारा देखें।

0:00

इस धरती पर मां को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं क्योंकि ममता और त्याग की मूरत मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. ये बाते सिर्फ इंसानों पर नहीं जानवरों पर भी बराबर तरीके से लागू होती है. जब बच्चों की बात आती है तो मां कुछ भी कर जाती है. चाहे अपनी जान की बाजी भी क्यों न लगानी पड़ा जाए मां कभी पीछे नहीं हटती. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ जाती है।

शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा।

भालू का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर को खदेड़कर भगाता भालू… यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से सामने आई हैं.

दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा।

मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को नैचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. एसटीआर की जंगल सफारी के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित सिंह जामोद ने वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि मोबाइल पर की है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब सतपुडा टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देने वाली तस्वीर सामने आई हो, इससे पहले भी एसटीआर से भालू की फैमिली को देख जंगल के राजा द्वारा रास्ता बदलने और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सूअर ने बड़ी होशियारी से बाघ को चकमा देने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।