पूर्व मंत्री कवासी लखमा को रिमांड में लेने की अनुमति कोर्ट ने ED को दी, अब आगामी 14 दिनों तक ED की टीम शराब घोटाले में कवासी लखमा से पूछताछ करेगी। बता दें कि लखमा के बेटे की गिरफ्तारी आज नहीं हुई है।
कोर्ट में पेश होने के दौरान कवासी लखमा ने कहा कि, मेरे पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया, ना ही कोई दस्तावेज मिला है। शाह, मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर मुझे परेशान कर रहे। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अपने बेटे के साथ पहुंचे थे हालांकि उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। ED की ओर से दर्ज कराई गई FIR की जांच ACB कर रही है। ACB से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।
लखमा ने मोदी और शाह पर लगाया फंसाने का आरोप
ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार करने के बाद शाम के वक्त कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के दौरान कवासी लखमा ने कहा कि मेरे पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया, ना ही कोई दस्तावेज मिला है। शाह-मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर मुझे परेशान कर रही है। कवासी लखमा ने कहा कि मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ED और केंद्र सरकार पर लगाये आरोप
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि…पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ईडी ने तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूबे की राजनीति भी लगातार गरमाती जा रही है।