संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में क्रिकेट टूर्नामेंट “रुंगटा प्रीमियर लीग 3.0”का आयोजन।

0:00

संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में क्रिकेट टूर्नामेंट “रुंगटा प्रीमियर लीग 3.0”का आयोजन।

संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, भिलाई द्वारा राज्य में इतने बड़े स्तर पर स्कूल के छात्रों के लिए “रुंगटा प्रीमियर लीग 3.0” के अंतर्गत दिनांक 11 से 16 जनवरी तक जिला स्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (डे-नाईट) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे डीऐवी हुडको, केंद्रीय विद्यालय दुर्ग, माइलस्टोन अकादमी, मैत्री विद्या निकेतन, डीपीएस दुर्ग, शकुंतला विद्यालय रामनगर, श्री शंकराचार्य विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, कृष्ण पब्लिक स्कूल सूंदर नगर, कृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल राम नगर, महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग, भिलाई पब्लिक स्कूल, रिसाली, नीरज पब्लिक स्कूल, दुर्ग, महात्मागाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, दीप शिखा हायर सेकेंडरी स्कूल उतई, सरस्वती विहार इंग्लिश मिडियम स्कूल भिलाई, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल छावनी, मारवाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग, राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल कैम्प-2, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, जामुल, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, दीपक नगर, स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उतई, राधना पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई एवं अन्य सम्मिलित हुए। इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं ट्राफी का अनावरण चेयरमैन श्री संजय रुंगटा जी द्वारा किया गया।

रुंगटा प्रीमियर लीग के 10 ओवर का फाइनल मैच, सरस्वती विहार इंग्लिश मिडियम स्कूल भिलाई एवम स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उतई के मध्य खेला गया। सरस्वती विहार इंग्लिश मिडियम स्कूल भिलाई ने रुंगटा प्रीमियर लीग के विजेता का स्थान अर्जित किया। फाइनल मैच के दौरान सरस्वती विहार के आशीष पांडेय ने मैन ऑफ दी मैच और अभिषेक अवस्थी ने मैन ऑफ दी सीरीज का ख़िताब अर्जित किया। सरस्वती विहार की प्रिंसिपल श्रीमती मिथु चंदा एवम वाईस प्रिंसिपल श्रीमती सुखविंदर कौर फाइनल मैच का आनंद लेने के लिए सम्मिलित हुए और उन्होंने संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, भिलाई के चेयरमैन श्री संजय रुंगटा जी का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के स्कूल के छात्रों के लिए किये गए भव्य आयोजन की सराहना की

डायरेक्टर श्री साकेत रुंगटा जी ने विजेता टीम को RPL- विजेता ट्राफी, रु.11000 की नगद राशी एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 5100 की छात्र वृति एवं उपविजेता टीम को RPL- उपविजेताट्राफी, रु. 5100 की नगद राशी एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 3100 की छात्र वृति प्रदान करते हुए दोनों टीम की प्रशंसा की। डायरेक्टर श्री साकेत रुंगटा जी ने अभिषेक अवस्थी को मैन ऑफ दी सीरीज की ट्राफी, रु. 2100 की नगद राशी देकर समानित किया।

श्री संजय रूंगटा जी ने कहा क्रिकेट आज के युवा की खेल में पहली पसंद है और इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से ही स्कूल स्तर पर नयी प्रतिभा को सामने आने का मौका मिलेगा

चेयरमैन श्री संजय रुंगटा जी, डायरेक्टर डॉ. साकेत रुंगटा जी ने रुंगटा प्रीमियर लीग का सफलतापूर्वक भव्य आयोजन करने के लिए जनरल मैनेजर श्री अभिषेक सोनी, डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री लोकेश सिंह एवम अन्य आयोजक समिती की सराहना की।