

भिलाई शारदा पारा में महादेव केटरर्स के गोदाम में शाम 7 बजे भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर लगी थी कि आसपास के घरों से लोग बाहर निकलकर भागने लगे। भीषण आग की चपेट में आने से क्षेत्र में कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए पूरे क्षेत्र के लोग दौड़े और आग बुझाने में जुट गए। छावनी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। गोदाम में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला हैं। वही कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कैटरिंग दुकान के मालिक गौरव केसरवानी ने बताया बताया कि दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक थी। इस हादसे में सारा सामान जलकर राख हो गया। कैटरिंग दुकान के अंदर कुल 10 सिलेंडर थे, जिनमें से 6 सिलेंडर में धमाका हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। राहत बचाव में जुटे दमकल कर्मी ने बताया कि जैसे ही कैटरिंग दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगने की सूचना मिली तो पहले एक फायरबिग्रेड की एक गाड़ी भेजी गई, लेकिन जैसे पता चला कि कैटरिंग दुकान में छह सिलेंडर के ब्लास्ट की खबर मिली तो घटनास्थल के लिए फायरबिग्रेड की तुरंत दूसरी गाड़ी रवाना कर दी गई। कैटरिंग दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के बाद ही इसकी जानकारी मिल पाई पाएगी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।