चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, नाम जान चौंक जाएंगे,किसकी वापसी…,कोन हुए बाहर…

0:00

पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जानिए इस टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है, जिनकी अगुवाई में पिछले साल टीम टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी थी। इसके अलावा शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगा भारत
भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत 23 फरवरी से होगी। भारत का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा।

भारत की बैटिंग लाइनअप में कोई नया नाम नहीं
भारत की बैटिंग लाइनअप में कोई चौंकाने वाला नाम सामने नहीं आया है। इस टीम में रोहित-गिल के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मौका मिला है। उम्मीद के मुताबिक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

चोट के बाद भी बुमराह-कुलदीप को मिली जगह
चोट की चिंताओं के बावजूद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। तीनों में से केवल शमी पूरी तरह से फिट हैं, जबकि अन्य दो की निगरानी बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ द्वारा की जाएगी। मोहम्मद सिराज अपने बढ़ते वर्कलोड और हालिया फॉर्म की आलोचना के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

टीम में चार ऑलराउंडर शामिल
दुबई की पिचों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने चार ऑलराउंडर चुने हैं। हार्दिक पांड्या इनमें एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे, जबकि स्पिनरों में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है, क्योंकि दुबई की पिचें स्पिन के अनुकूल होने की उम्मीद है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।