चोरी या हत्या, किस इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर?,तो फिर दुर्ग स्टेशन में कौन पकड़ा गया,प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे,जानें बड़ा अपडेट…

0:00

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी और घटना को लेकर अहम खुलासे किए हैं।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाला शख्स पुलिस की पकड़ में आ गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को बांद्रा के हीरानंदानी से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. अब मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और हमलावर से पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी का खुलासा किया है।

मुंबई पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी का मुख्य नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और उसके बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था।

किस इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी?
सैफ अली खान पर चाकू से वार के बाद आरोपी के घर में घुसने का मकसद क्या था, ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा था. वो चोरी करने गया था या किसी को जान से मारने, इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गई है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था उसे नहीं पता था कि जिस घर में वो चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है.

आज हॉलीडे कोर्ट में होगी आरोपी की पेशी
मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें लगातार आरोपी की खोजबीन में जुटी थी जिसके बाद घटना के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. कोर्ट में आज हमलावर की पेशी भी होगी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सैफ अली खान का भी बयान दर्ज करेगी जो इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं।

ये है पूरा मामला
15 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था. जब इस शख्स पर घर की नौकरानी की नजर पड़ी तो वो चीखने-चिल्लाने लगी. सैफ और करीना आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो आरोपी ने एक्टर पर एक के बाद एक सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए. इस दौरान एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें फैमिली ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।

फिर दुर्ग में कौन पकड़ा गया
शानिवार शाम को एक खबर आई कि पुलिस ने सैफ पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि वह आरोपी है या नहीं.दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि उचित सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब आरोपी के पकड़े जाने से साफ हो गया है कि कैलाश आरोपी नहीं है।

इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया।

करीना कपूर ने क्या बताया
पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला है, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।