बड़ी खबरः Saif Ali Khan.. छत्तीसगढ़ में पकड़े गए सैफ अली पर हमले के संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद क्यों छोड़ा? कही ये बात…

0:00

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से गिरफ्तार संदिग्ध आकाश कैलाश कनौजिया को मुंबई पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया है।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से गिरफ्तार संदिग्ध आकाश कैलाश कनौजिया को मुंबई पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद रेलवे स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को संदेही का फोटो भेजा था, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जरनल बोगी से संदेही को हिरासत में लिया गया था। मुंबई पुलिस ने संदेही आकाश कैलाश कनौजिया से देर रात तक पुछताछ की। बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरा कर ली गई है। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कभी युवक को आरोपी नहीं बताया। यह मीडिया की गलती है कि उसे आरोपी बनाकर दिखाया गया और आज पूरा देश उसके बारे में जान गया है।

पुलिस के मुताबिक, दुर्ग में युवक को इसलिए पकड़ा गया था, क्योंकि उसका चेहरा मुंबई पुलिस द्वारा जारी आरोपी के चेहरे से मिलता-जुलता है।

पत्रकारों से बातचीत में आकाश कनौजिया ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं।

है पूरा मामला
15 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था. जब इस शख्स पर घर की नौकरानी की नजर पड़ी तो वो चीखने-चिल्लाने लगी. सैफ और करीना आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो आरोपी ने एक्टर पर एक के बाद एक सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए. इस दौरान एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें फैमिली ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।

इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था, क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था. हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया।

करीना कपूर ने क्या बताया
पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला है, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।