छत्तीसगढ़ में शराबी गुरु जी: छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में ही गिरा,जानिए क्या है पूरा मामला…

0:00

कोरबा में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल में ही गिर गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए गए धान को बेचकर शराब पी थी।

दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिकशाला में शिक्षक नशे में जमीन पर पड़ा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों ने धान इकठ्ठा किए। धान को बेचकर जो रुपये मिले बच्चों ने वो रुपये शिक्षक को दे दिए। इसके बाद शिक्षक ने उन्हीं रुपये से शराब खरीदकर पी ली और शराब पीकर स्कूल में ही गिर गया। बताया जा रहा है कि रोजना इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचता है।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि दोपहर को उन्हें यह जानकारी मिली। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उस स्कूल में जाकर अन्य शिक्षकों और बच्चों से बात कर उन्हें रिपोर्ट दें। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, वैसे ही वह तत्काल कार्रवाई करेंगे। वीडियो में जो घटना देखने को मिल रही है, वह बहुत निंदनीय है। एक शिक्षक के कारण हमारा पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो रहा है। बच्चों के द्वारा छेरछेरा पर्व में जो धान इकट्ठा किया गया था, उसे बेचकर दारु पीने की बात सामने आ रही है। हम बच्चों को उनकी रकम भी देंगे। बच्चों की भरपाई की जाएगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांकेर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर में पदस्थ दो महिला लिपिक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। दरअसल, दोनों लिपिकों के द्वारा पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। पैसे के लेनदेन का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिला शिक्षा अधिकारी तक मामला पहुंचने पर मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, जिसका सही जवाब नहीं आने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था।