छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। इस बीच महापौर पद के लिए दावेदारी पेश करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। पार्षद ने इस बार महापौर के टिकट के लिए भगवान से अर्जी लगाई है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। इस बीच महापौर पद के लिए दावेदारी पेश करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। पार्षद ने इस बार महापौर के टिकट के लिए भगवान से अर्जी लगाई है। महापौर, पार्षद के दावेदारी को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया जारी है।


तीन बार से लगातार पार्षद का चुनाव जीत रही हैं। अब महापौर के टिकट के लिए उन्होंने भगवान को आवेदन दिया है। दरअसल, यह पूरा मामला रायपुर का है, जहां दावेदारी पेश करने का अनोखा और अजब-गजब का मामला सामने आया है। बता दें कि सरिता वर्मा वार्ड क्रमांक 65, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद हैं। इससे पहले भी वे दो बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं। महापौर पद की दावेदारी को लेकर दौड़-भाग कर रही BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया है।
महापौर पद की दावेदारी कर रहे नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ ही अब भगवान से भी टिकट दिलाने की आस लगा रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं के बाद भगवान से महापौर पद के लिए बीजेपी से टिकट दिलाने के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि प्रदेश में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। वहीं नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।
