गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत की नई ऊंचाई, गूंजेगा भारत का पराक्रम,इस बार क्या होगा खास; बड़ी बातें

0:00

Republic Day parade 2025 इस बार का गणतंत्र दिवस काफी खास है क्योंकि देश अपने संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि हैं और परेड में 31 झांकियां निकाली जाएंगी।

आज परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग जश्न मना रहे हैं. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित है. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।

आशा वर्कर्स भी विशेष अतिथि में शामिल
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं. कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू है. विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में क्या खास होने वाला है आइए 10 प्वाइंट में जानें…

देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी। इस बार का गणतंत्र दिवस काफी खास भी है, क्योंकि देश अपने संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में क्या खास होने वाला है, आइए 10 प्वाइंट में जानें…
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में ‘जन भागीदारी’ बढ़ाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप परेड को देखने के लिए करीब 10 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
इस बार ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम पर कर्तव्य पथ पर 31 झांकियां निकाली जाएंगी। पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करेगी।
ये पहली बार होगा जब परेड में 5000 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा और वो पूरे कर्तव्य पथ को कवर करेंगे। परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और लगभग 90 मिनट तक चलेगी।
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे से होगी, जहां वह शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देंगे।


परेड की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से मंगाए गए संगीत वाद्ययंत्रों के साथ ‘सारे जहां से अच्छा’ बजाकर की जाएगी।
परेड में इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बलों की 152 सदस्यों वाली एक मार्चिंग टुकड़ी और 190 सदस्यों वाला इंडोनेशियाई सैन्य बैंड भाग लेगा।
परेड के दौरान टी-90 (भीष्म) टैंक, बीएमपी-2 सरथ के साथ नाग मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, आकाश हथियार प्रणाली, लाइट स्पेशलिस्ट वाहन (बजरंग), और वाहन पर लगे पैदल सेना मोर्टार सिस्टम (ऐरावत) को भी दिखाया जाएगा।
‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ विषय पर तीनों सेवाओं की झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी में स्वदेशी अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस एमके II लड़ाकू विमान, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और एक रिमोट से संचालित विमान के साथ जमीन, पानी और हवा में एक समन्वित ऑपरेशन को दर्शाने के लिए युद्धक्षेत्र का दृश्य दिखाया जाएगा।
सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ थीम पर दिग्गजों की झांकी होगी। इसमें वो दिग्गज शामिल होंगे जिन्होंने खेलों में भारत को गौरव दिलाया है। उनमें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार मुरलीकांत पेटकर, जिनकी कहानी पर बॉलीवुड फिल्म चंदू चैंपियन भी बनी।
नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व तीनों सेवाओं की अनुभवी महिला अधिकारी करेंगी। कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाली टुकड़ियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी शामिल होगी, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम करेंगी।