छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025: बीजेपी ने घोषित किए मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट, रायपुर से इनको बनाया उम्मीदवार,जानें किसे कहां से मिला टिकट,इस बार मैदान में हैं कई दिग्गज…

0:00

बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में सभी 10 नगर निगम के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। उम्मीदवार के नामांकन की लास्ट डेट 27 जनवरी है। रायपुर नगर निगम से मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लिस्ट गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को जारी की गई है। यह लिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव के नाम से जारी की गई है। रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया गया है। मीनल चौबे पार्टी की सीनियर नेता हैं।

किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जदगीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विघानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से रामनरेश राय को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

नगर पालिका के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं
बीजेपी ने नगर पालिका के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मुंगेली से शैलेष पाठक, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे, बेमेतरा से विजय सिन्हा, बालोद से प्रतिमा चौधरी, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, कोंडागांव से नरपति पटेल और कांकेर में अरुण कौशिक को कैंडिडेट घोषित किया है। गोबरा-नवापारा से ओमकुमार संजय साहू, तिल्दा नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से विमल चोपड़ा, बागबाहरा शंकर ताडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। अहिरवारा से नटवर ताम्रकार, कुम्हारी से मीना वर्मा, अमलेश्वर से दयानंद सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए घोषित उम्मीदवार को भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदल दिया है। BJP ने अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी की जगह रिखीराम यादव को उम्मीदवार बनाया है। रिखीराम का नाम पहले पैनल में भी था, लेकिन जब दूसरे नाम की घोषणा हुई तो चर्चाएं तेज हो गईं। बताया जा रहा है कि नाम को लेकर पार्टी के नेताओं को संघ की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रत्याशी को बदला गया है।