छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने रविवार (26 जनवरी) को देर रात राज्य में सभी 10 महापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। मेयर पद के लिए चुनाव अगले महीने प्रदेश में अन्य शहरी निकाय चुनावों के साथ होंगे।

छत्तीसगढ़ में कब है नगर निकाय के चुनाव?



छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नागरिक निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे. 2019-2020 में हुए पिछले शहरी निकाय चुनावों में, राज्य में तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस को सभी 10 नगर निगमों में मेयर पद मिले थे।
पिछली बार, महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से हुए थे. जनता सीधे पार्षदों का चुनाव करती थी और बाद में महापौर का चुनाव करती थी. अप्रत्यक्ष पद्धति 2019 में तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इस बार, विष्णु देव साय सरकार ने पिछले सिस्टम को बहाल कर दिया है जिसके तहत लोग सीधे महापौर चुनने के लिए मतदान करेंगे।
