27 साल बाद कुंभ में हुआ पति-पत्नी का मिलन: 1998 से था पति लापता,पत्नी बोली- रोज सिंदूर लगाती हूं,अब मेरे साथ घर चलिए,यकीन न हो तो पढ़ें ये पूरी खबर

0:00

कुंभ मेले में 27 साल बाद पति-पत्नी का मिलन हुआ। पत्नी ने पति को पहचान लिया और उसके साथ घर चलने की गुहार लगाई। पति ने घर वालों को पहचानने से इनकार कर दिया। अब परिवार के लोग बाबा राजकुमार अघोरी बने साधु को घर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। घर वालों ने इसकी शिकायत कुंभ मेला पुलिस को की है।

कुंभ मेले में हमेशा फिल्मों में बिछड़ने की कहानी ही सामने आती है, लेकिन कुंभ में अपनों से भी मुलाकात हो जाती है। भूली के श्याम नगर के रहने वाले मुरली यादव के साथ भी यही हुआ है। 27 वर्ष पहले घर छोड़ने वाले उनके बड़े भाई गंगासागर यादव कुंभ मेले में मिल गए हैं। सूचना मिलते ही गंगासागर यादव की पत्नी धनवा देवी अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ मेला पहुंच गई हैं।

उनके पति गंगासागर यादव 27 वर्ष पहले घर छोड़कर चले गए थे। तब से आज तक पूरा परिवार उनकी खोजबीन में ही जुटा रहा। अब पूरा परिवार गंगासागर यादव से बाबा राजकुमार अघोरी बने साधु को घर ले जाने की फरियाद कर रहा है। वहीं, बाबा राजकुमार अघोरी घर वालों को नहीं पहचान रहे हैं। मुरली यादव ने कुंभ मेला पुलिस को भी अपील की है।

टूटा है हाथ, चेहरे पर है कट के निशान

कुंभ मेला पहुंची धनवा देवी ने बताया कि पति का बाया हाथ टूट गया था, उनकी केहुनी निकली हुई है। मैं पत्नी हूं, मेरे से अच्छा कौन पहचानता है। उनके ललाट पर गहरा जख्म हुआ था, जिसके कटने के निशान थे। यह निशान अब भी हैं, आगे का दोनों दांत बड़ा है। पत्नी ने दावा किया कि उनके पति हैं।

उन्होंने बताया कि 27 वर्षों से सिंदूर लगा रही हूं, यह बात अपने पति को भी बताया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ एक महिला साधु भी है, जिसकी वजह से उन्होंने घर छोड़ा था। उनके पति और महिला साधु घर वालों की बात नहीं मान रहे हैं। घर में देवर की शादी थी, तभी वह घर छोड़ गए थे।

पटना में 20 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था, लोगों को कहा पति की मौत हो गई,लेकिन मृतकों के नाम में नहीं थे। 27 वर्षों से घर वाले गर धाम में धूमते रहे। कुछ दिन घर से एक सदस्य कुंभ आए थे, उन्हीं ने पति की पहचान की थी, इसके बाद हमलोग पहुंचे।

बेटे ने कहा- बाबूजी घर चलिए

गंगासागर यादव को देखकर उनके बेटे कमलेश यादव ने कहा कि बाबूजी घर चलिए। बार-बार वह अपने पिता को घर चलने की अपील करता रहा। उसने बताया कि वह 2 वर्ष का था जब उनके पिता घर छोड़कर चले गए थे।
कुंभ पुलिस को दिया गया है आवेदन
घर वालों ने इसकी शिकायत कुंभ मेला पुलिस को की है और पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। मुरली यादव ने बताया कि उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके बड़े भाई घर वालों की बात मान लेंगे और घर आ जाएंगे। फिलहाल, परिवार के कई लोग बाबा के पास उन्हें समझा बुझा रहे हैं। बाकी कुछ लोग वापस भूली आ गए हैं।