

के डी पब्लिक विद्यालय में बच्चों के लिए नि:शुल्क सेटलर प्रोग्राम प्रारंभ
के डी पब्लिक विद्यालय मीनाक्षी नगर दुर्ग द्वारा 2 से 5 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए सेटलर प्रोग्राम का आयोजन 1 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों को व्यवस्थित रूप से वर्गीकृत चरणों के माध्यम से बौद्धिक कौशल सिखाया जाएगा तथा समूह गतिविधियों के साथ-साथ व्यक्तिगत गतिविधियों के बारे में भी बताया जाएगा इसके अंतर्गत बच्चों को तार्किक सोच, उच्चारण ,अभ्यास, ध्वनि खेल शब्दावली, टेबल मैनर्स तथा किंडरगार्डन के लिए तैयारी भी करवाई जाएगीl बच्चों को खेल-खेल में ही उनकी रुचियों को ध्यान में रखकर अनेक गतिविधियों को कराया जाएगा जिससे बच्चे समस्याओं को हल कर सके, संवाद कर सके तथा दूसरों के साथ घुलना मिलना- मिलना सीख सके।
विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को समाज में सकारात्मक योगदान करने के लिए प्रेरित करना तथा शिक्षा एवं व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना हैं।
