बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए बालोद का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम,CM साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

0:00

बीजापुर में हुई मुठभेड़ में बालोद जिले के रहने वाले एसटीएफ जवान वसित रावटे बलिदान हो गए। सूचना मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया। सभी उन्हें अंतिम बार देखने का इंतजार कर रहे हैं।

बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम पेंडरवानी के रहने वाले एसटीएफ जवान वसित रावटे (33) नक्सलियों से लोहा लेते हुए बलिदान हो गए। जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जैसे ही शाम को ग्राम फागुनदाह में यह बात पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। सभी परिजन जवान के घर एकत्र हो गए। बलिदान हुए जवान ने अपने पीछे अपनी दो बेटियों पत्नी और मां-बाप को छोड़ दिया है। 10 साल पहले उसने नौकरी ज्वाइन की थी।

शहीद के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि शाम को जब पहली खबर आई तो उनके अधिकारियों ने बताया कि भाई को गोली लगी है। इस दौरान वह गांव से बाहर जा रहे थे। फिर थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया तो बताया कि उनके भाई बलिदान हो गए। इसके बाद वह गांव पहुंचकर सभी अपने परिजनों को एकत्र कर इसकी जानकारी दी। गांव में सभी दुखी हैं। मेरा भाई एकदम सीधा-सादा था, लेकिन हमें अपने भाई पर आज गर्व है। उनके भाई ने बताया कि जिला पुलिस के अधिकारी भी जानकारी देने आए थे। बस हम सब अपने भाई को अंतिम बार देखने का इंतजार कर रहे हैं।

गर्व है दोस्त पर
शहीद वसित के घर में दोस्त, यार और भाई सभी इकट्ठे हैं। रात बेचैनी में उनकी गुजर रही है। अलाव जलाकर सभी एक-दूसरे से दुख बांट रहे हैं। वसित के दोस्त ने बताया कि हम साथ स्कूल जाते थे, खेलते थे, हम किसान बन गए और वो जवान, लेकिन आज जो खबर मिली उससे हम स्तब्ध हैं। उसने जल्दी आने का वादा किया था। हमने नहीं सोचा था कि हमारा भाई तिरंगे में लिपट कर आएगा। गांव वालों ने बताया हमें गर्व है कि हमारा भाई कई नक्सलियों को मारकर शहीद हुआ है।

जवानों के बलिदान पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी जवानों के बलिदान होने की सूचना पर जताया शोक। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में 2 जवान बलिदान एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से बलिदान जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’