सवारियों का इंतजार कर रहा था चालक, इतने में ही बस में घुस गए दो सांड…,ड्राइवर और स्टाफ ने कूद कर बचाई अपनी जान,रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

0:00

जयपुर में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब एक लो फ्लोर बस के अंदर अचानक एक सांड घुस आया।

अजमेरी गेट से रेनवाल चलने वाली जेसीटीएसएल की बस में सोमवार रात सांड घुस गया और तोड़फोड़ की. दरअसल, अजेमरी गेट से रेनवाल चलने वाली JCTSL मिडी बस डिपो जा रही थी, तब ही राजधानी में टोडी मोड़ पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे, जिनमें से एक सांड बस में घुस गया. इस सांड ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और शीशे भी तोड़ दिए. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे बस में जमकर उत्पात हो रहा है और डर के मारे बस का ड्राइवर और स्टाफ कूद कर अपनी जान बचा रहे हैं. इस अप्रत्याशित घटना ने जयपुरवासियों को हैरान कर दिया।

ड्राइवर और स्टाफ ने बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांड बस में घुसते ही बुरी तरह इधर-उधर भागने लगा, जिससे सीटों और गेट को नुकसान पहुंचा. इस नजारे को देखकर आसपास से गुजर रहे लोग अपने मोबाइल में सांड के इस हंगामा को कैद करने लगे, लेकिन कोई भी सांड को बस से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस दौरान ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी, बस के रुकने से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सांड ने बस के अंदर घुस कर बस की खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए. संभवत: उसे निकलने का रास्ता समझ न आने के चलते वह बौखलाकर ऐसा कर रहा था. अचानक खड़ी बस में घुसे सांड को गुस्से में देख कंडक्टर और ड्राइवर की हवाइयां उड़ गई और दोनों बस की चालक सीट से कूद कर किसी तरह बाहर निकले. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांड के चलते बस हिलती हुई दिख रही है और ड्राइवर और कंडक्टर ड्राइवर सीट की तरफ से निकलकर भागते दिख रहे हैं. बस के आसपास सड़कों पर खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन इस दौरान लोगों पर सांड के हमले का डर लगातार बना रहा. हालांकि बाद में सांड को किस तरह बाहर निकाला गया इसकी जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों को छेड़ने और भिड़ने की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ सकती है. बीते माह मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा और बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था, इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शहर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर

यह घटना एक बार फिर से जयपुर में आवारा पशुओं की समस्या को उजागर करती है. सड़कों पर घूमते सांड और गायें न केवल ट्रैफिक बाधित करते हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से इस समस्या पर ध्यान देने और आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।