मुस्लिम धर्म में कई त्योहार मनाए जाते हैं जिनका विशेष महत्व है। इनमें शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2025) का पर्व भी शामिल है। शब-ए-बारात की रात को लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और जीवन में किए गए गुनाहों की माफी मांगते हैं। शब-ए-बारात की रात को तकदीर बदलने वाली रात के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं शब-ए-बारात से जुड़ी विशेष बातें।
हर साल इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने में शब-ए-बारात का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोगों में बेहद खास उत्साह देखने को मिलता है। शब-ए-बारात की रात को इबादत करने से पूरी होती है। मस्जिदों में विशेष तैयारी की जाती है। शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2025) की रात को मस्जिदों में बेहद खास नजारा देखने को मिलता है।


शब-ऐ-बारात 13/2/2025 को है जिसकी तैयारी भिलाई के रामनगर कब्रिस्तान इन्तज़ामियाँ ने पूरी कर ली है रंग रोगन व लाइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है ये एक रोज़ा महफ़िल- ऐ- शब- ऐ- बारात (इमाम- ऐ-आज़म अबू हनीफ़ा कॉन्फ्रेंस) का प्रोग्राम होता है
जिसमे मुक़र्रीर ऐ ख़ुसूसी
आले अली औलाद ऐ अली शहज़ादा ऐ मखदूम ऐ सिमना हज़रत अल्लामा सैय्यद मोहम्मद नूरानी अशरफ़ अशरफी उल जिलानी (किछौछा शरीफ) की आमद हो रही है
नातो मनकबत के लिए मश्हूरो मारूफ़ सना खां जहीरुद्दीन रहबर रायपुरी साहब और शहर ऐ भिलाई के तमाम उलमाए कराम रौनक़ ऐ स्टेज होंगे।
शब-ए-बारात के दिन क्या करें?
इस दिन लोगों में दान जरूर करना चाहिए। शब-ए-बारात की रात में अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर उनके लिए विशेष प्रार्थनाएं की जाती हैं। कब्र पर अगरबत्ती जलाते हैं और फूल चढ़ाते हैं।नमाज के दौरान जीवन में किए गए गुनाहों की माफी मांगते हैं। इस दिन रोजा रखने की परंपरा है। इसके अलावा इबादत के दौरान जीवन में कभी भी किसी गलत काम को न करने का वादा करते हैं।

शब-ए-बारात की रात मगफिरत की रात
इस्लाम धर्म के समुदाय के लिए शब-ए-बारात काफी खास मानी जाती है, क्योंकि ये उन चार रातों में से एक मानी जाती है जब अल्लाह अपने बंदों की हर दुआ को सुनते हैं और उन्हें माफ़ी देते हैं। बता दें कि शब-ए-बारात के अलावा पहली शुक्रवार की रात दूसरी ईद-उल-फितर से पहले की रात , तीसरी ईद-उल-अधा से पहले की रात चौथी पहली रात रज्जब की रात की दुआ अल्लाह कबूल करते हैं।
अस्वीकरण: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से मान्यताओं पर आधारित है, और इसे सामान्य मार्गदर्शन के रूप में लिया जाना चाहिए। व्यक्तिगत अनुभव भिन्न हो सकते हैं। chhattisgarhkiawaaz.com प्रस्तुत किसी भी दावे या जानकारी की सटीकता या वैधता का दावा नहीं करता है। यहाँ चर्चा की गई किसी भी जानकारी या विश्वास पर विचार करने या उसे लागू करने से पहले किसी योग्य विशेषज्ञ से परामर्श करने की दृढ़ता से अनुशंसा की जाती है।