शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर: छत्तीसगढ़ में 15 दिन शराब दुकान बंद…,इन जगहों में नहीं मिलेगी शराब दुकान, बंद रहेगी सभी दुकानें…आदेश जारी

0:00

छत्तीसगढ़ के राजिम में आज से राजिम कुंभ कल्प मेला शुरू हो चुका है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुंभ मेले के आसपास की सभी मंदिरा दुकाने 15 दिनों तक बंद रहेगी।

छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ मेले की शुरूआत आज से को गई है। 15 दिनों तक चलने वाले मेले में देशभर से साधु संत पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने मेला को देखते हुये राजिम कुंभ कल्प मेला से लगे जिले और आसपास की शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। शराब दुकाने आज से 15 दिनों तक बंद रहेगी।

जारी आदेश के मुताबिक, राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान मेला प्रारंभ 12.02.2025 से 26.02.2025 (महाशिवरात्रि) तक, कुल 15 दिन, मेला क्षेत्र के आसपास स्थित, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, राजिम (बाह्य), जिला-गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, गोबरा नवापारा, जिला-रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, मगरलोड, जिला-धमतरी, कुल 06 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेगी।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।