स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन…तभी मैरिज लॉन में घुस आया खूंखार तेंदुआ,तेंदुए ने रेस्क्यू टीम से छीनी राइफल, पुलिस को खदेड़ा,देख कर मची चीख-पुकार

0:00

लखनऊ के एक शादी समारोह में उस वक्त भगदड़ मच गया, जब मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस आया. शादी समारोह में जब लोगों ने उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान समारोह में आया एक शख्स छत से कूद गया. छत से गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, उस तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम जुट गई. लोग उसे बाघ या तेंदुआ बता रहे हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम को लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली।

वन विभाग का दरोगा घायल
वहीं, तेंदुए की सूचना पर जनपद हरदोई के कछौना रेंजर अपनी टीम के साथ लॉन पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने उसे पकड़ने के लिए ललकारा. तेंदुआ बाहर निकला और उसने रेस्क्यू टीम पर हमला कर सिपाही की राइफल छीनने की कोशिश की. जवाब में सिपाही ने तेंदुए पर गोली चला दी. इस के बाद तेंदुआ भाग गया. थोड़ी देर बाद पुलिस जब सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया, जिसमें सीओ समेत पुलिस फोर्स जान बचा कर भागी. इस हमले में वन अधिकारी समेत कई वन अधिकारी जीने से लड़खड़ा कर गिर गए।

इलाके में तेंदुए का खौफ
जिस लॉन में तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई, वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है. जहां पर बीते 68 दिनों से बाघ लोगों के लिए दहशत का माहौल है. यहां वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने की कोशिश करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका है. आए दिन बाघ जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है. ऐसे में लोग यहां भी बाघ होने की आशंका जता रहे थे. हालांकि, यहां वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होना बताया है. इस इलाके में बाघ को लेकर दहशत का माहौल था ही तेंदुआ ने भी खौफ पैदा कर दिया है।

तेंदुए की वजह से शादी में खलल
बता दें कि आलमबाग निवासी यूट्यूबर अक्षय की विक्रमनगर निवासी ज्योति के साथ शादी होनी थी. बारात एमएम लॉन पहुंची. नाश्ता शुरू होने वाला था, सभी नाच गए रहे थे. तभी वीडियोग्राफर को पहली मंजीर पर एक जानवर दिखा. उसने शोर मचाया कि बाघ है. लेकिन लॉन के मैनेजर ने बिल्ली बताकर उसे अपना काम करने को कह दिया. तभी लॉन का एक कर्मचारी पहली मजिल पर पता लगाने पहुंचा तो वहां मौजूद तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह पहली मंजिल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल तेंदुए की वजह से शादी में खलल पड़ गया है. अभी तक फेरे नहीं हुए हैं।