भिलाई में सुबह-सुबह स्कूटी सवार युवक को डंपर ने रौंदा,मौके पर ही मौत,मृतक शिनाख्त नही हो पाई

0:00

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को डंपर ने रौंद दिया। स्कूटी सवार पहले कार से टकराया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। डंपर ने उसका सिर ही कुचल दिया। हेलमेट होने के बाद भी उसका सिर नहीं बच पाया। मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मृतक के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह 8 से 8:30 बजे की बताई जा रही है। एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 2239 का चालक तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान उसने हेलमेट भी लगाई थी। एक्टिवा सवार जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रही डंपर क्रमांक सीजी 23 सी 0484 ने उसे कुचल दिया। डंपर का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला हेलमेट टूट गया। इसके बाद सिर में गंभीर चोट के कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।