

बेमेतरा जिले में शिक्षक भर्ती को लेकर इंटरव्यू होना था, लेकिन भर्ती से पहले विवाद की स्थिति बन गई। इस भर्ती को लेकर रुपये लेने-देन का आरोप लगा है।
बेमेतरा जिले के विभिन्न सरकारी आत्मानंद स्कूल में संविदा आधार पर शिक्षकों की भर्ती किया जाना है। गुरुवार और शुक्रवार को भर्ती को लेकर इंटरव्यू होना था, लेकिन भर्ती से पहले विवाद की स्थिति बन गई। इस भर्ती को लेकर रुपये लेने-देन का आरोप लगा है। भाजपा व एबीवीपी के विरोध के बाद आनन-फानन में गुरुवार को हो रहे इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया। इंटरव्यू में प्रदेशभर के अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे।

जानकारी अनुसार, जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों कुल 83 पद के लिए शिक्षकों की भर्ती होना है। विज्ञापन में चयन के लिए मेरिट सूची व इंटरव्यू रखा गया। इंटरव्यू में चयन के लिए 20 अंक निर्धारित किया गया है। अब अभ्यर्थियों, भाजपा व एबीवीपी का कहना है कि चयन समिति में इंटरव्यू लेने वाले विषय आधारित प्रश्न के बजाय अन्य विषय के प्रश्न किया जा रहा है। जिस विषय के लिए इंटरव्यू में बुलाया गया है, उस विषय से संबंधित एक भी प्रश्न नही किया गया।
पूरे प्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव के कारण आचार सहिंता लगा हुआ है, इसके बाद भी इंटरव्यू लिया जा रहा है। ये कहीं न कहीं वित्तीय लेन-देन को प्रदर्शित करता है, जिससे शासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है। अभ्यर्थी, भाजपा व एबीवीपी ने चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर कराने की मांग किया है। इसे लेकर भाजपा व एबीवीपी ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र भी लिखा है।
