

कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. नये महासचिवों और प्रभारियों के रूप में कांग्रेस ने कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. पार्टी ने बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महासचिव बनाकर पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाकर जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है।
बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है. हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाय गया है. कांग्रेस ने के. राजू को झारखंड का प्रभारी बनाया है।

क्या कहा भूपेश बघेल ने
महासचिव बनाए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव का नया दायित्व मिला है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का हृदय से आभार। हम सब मिलकर पंजाब में पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे।
क्या कहा था भूपेश बघेल ने
संगठन में बदलाव की अटकलों पर भूपेश बघेल ने कहा था यह हाईकमान का विशेषाधिकार है। हाईकमान जो भी निर्देश देगा और जहां भी काम सौंपेगा, सभी उसके अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब-जब मुझे जिम्मेदारी दी है, मैंने निर्वहन किया है। यह अलग बात है कि कहीं पर परिणाम अच्छा आया तो कहीं पर खराब था। मुझे लगता है कि पार्टी की ओर से आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।
बघेल हैं राहुल गांधी के करीबी
कांग्रेस के गलियारे में बघेल, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी माने जाते हैं। वहीं, महासचिव बनाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय की जिम्मेदारी से मुक्त किए गए नासिर हुसैन को खरगे का विश्वसनीय माना जाता है।

कांग्रेस ने राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया।