

छत्तीसगढ़ नगरीय चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से ही शुरू होगी. कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि भाजपा और कांग्रेस में कौन बाजी मार रहा है. यहां देखें चुनाव परिणाम के पल-पल की ताजा अपडेट्स…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद सभी की नजरें इसके नतीजों पर टिकी हुई हैं. 11 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे आज 15 फरवरी 2025 को आने वाले हैं. मतगणना शुरू हो गई है. राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के नतीजे शनिवार शाम तक पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. चुनाव का ऐलान होने के साथ ही दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 72.33 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इनमें से पुरुष 73.26 और महिलाएं 71.75 प्रतिशत हैं. यानी, पुरुषों ने महिलाओं से करीब डेढ़ प्रतिशत ज्यादा मतदान किया. जबकि, महिला मतदाता 29 जिलों में पुरुषों से ज्यादा हैं. यहां आपको चुनाव परिणाम के पल-पल के अपडेट सबसे पहले मिलेंगे।

कवर्धा के सभी 7 नगरीय निकाय में भाजपा का कब्ज़ा.
Nagriya Nikay Results: कवर्धा जिले की सभी 7 नगरीय निकाय में भाजपा का कब्ज़ा हो गया है. नगरपंचायत पांडातराई में भाजपा प्रत्याशी सरिता सोनी, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में भाजपा प्रत्याशी संतोष मिश्रा जीते, नगर पंचायत पिपरिया भाजपा प्रत्याशी घूरवा साहू जीते, नगरपंचायत बोड़ला भाजपा प्रत्याशी विजय पटेल ,नगरपंचायत इंदौरी में भाजपा प्रत्याशी मित्रीन बाई मांडले, नगरपालिका पंडरिया में भाजपा प्रत्याशी मंजुला कुर्रे की जीत हुई है. कवर्धा नगरपालिका में भाजपा प्रत्यशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी 4000 वोट से आगे हैं।
बेमेतरा में भाजपा का परचम
Nikay Election Results: बेमेतरा नगर पालिका में भाजपा की जीत हुई है. नगर पंचायत बेरला में भाजपा, कुसमी में कांग्रेस, भीमभोरी में भाजपा ,साजा में भाजपा जीत खम्हारीया में भाजपा,देवकर में निर्दलीय सुरेश सिहोरे परपोड़ी में भाजपा, नवागढ़ में निर्दलीय सिद्धांत चौहान और दाढ़ी में भाजपा जीत की जीत हुई है।
नगर निगम बिलासपुर में BJP भारी मतों से आगे
Nagriya Nikay Results: नगर निगम बिलासपुर में BJP भारी मतों से आगे है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी भारी मतों से आगे चल रही है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक पीछे हैं। रायपुर नगर निगम की बीजेपी महापौर प्रत्याशी आगे चल रही हैं. 22091 मतों से आगे चल रही है।

धमतरी के ये हैं नतीजे
Nagriya Nikay Election Results: धमतरी के आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा की प्रत्याशी ज्योति साहू विजयी. मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस निलेश सुरेश साहू की जीत हुई. जबकि कुरुद में नगर पंचायत पद अध्यक्ष भाजपा ज्योति चंद्राकर की जीत हुई है।
बेमेतरा जिले के 10 नगरीय निकाय के नतीजे आएंगे आज
Chhattisgarh Nikay Chunav Results: बेमेतरा जिले के 10 नगरीय निकायों के नतीजे आज आएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है और निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. जिले में जिला मुख्यालय के नगर पालिका के साथ 9 नगर पंचायत के अध्यक्षों के अलावा पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा. बेमेतरा जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण में नगर पालिका की मतगणना होगी।