कांग्रेस में फिर अंतर्कलह उजागर: इन नेताओं की वजह से निकाय चुनाव हारी कांग्रेस’…,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बोला हमला, प्रदेश में सियासत गर्म पढ़िए इसकी पूरी कहानी…

0:00

भूपेश, सिंहदेव और दीपक.. इन नेताओं की वजह से निकाय चुनाव हारी कांग्रेस’…

छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। भाजपा एक ओर जहां जीत का जश्न मना रही है तो दूसरी ओर कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी के साथ ही अब कांग्रेस में एक हार फिर अंतर्कलह उजागर हो गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए और पार्टी के बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहराया।

अमरजीत भगत ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कारण चुनाव हारे हैं। चारों नेताओं को अब हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के चारों बड़े नेताओं के बीच आपसी समन्वय नहीं था। चारों नेताओं ने अपना-अपना क्षेत्र बांट लिया था। कांग्रेस के दूसरे पंक्ति के नेताओं को सामने लाना था, लेकिन नहीं ला पाएं। फिलहाल अब इस मसले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म होने के आसार है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में BJP को एकतरफा जीत मिली है। 10 नगर निगमों में कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। 49 नगर पालिकाओं में 35 में बीजेपी, 8 में कांग्रेस, 1 में आम आदमी पार्टी 5 में निर्दलीयों को जीत मिली। इसके अलावा 114 नगर पंचायत में 81 में भारतीय जनता पार्टी, 22 में कांग्रेस 1 में बसपा और 10 पर निर्दलीयों को जनता ने चुना है।

कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के नगरीय चुनाव में क्यों हार मिली?
कांग्रेस के नेता अमरजीत भगत के अनुसार, कांग्रेस की हार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि इन नेताओं के बीच आपसी समन्वय की कमी थी, जिससे कांग्रेस चुनाव हार गई।
कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच क्या विवाद था?
अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच आपसी समन्वय नहीं था और उन्होंने अपना-अपना क्षेत्र बांट लिया था। इससे पार्टी के दूसरे पंक्ति के नेताओं को सामने लाने का मौका नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलीं?
छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव में बीजेपी को 10 नगर निगमों में जीत मिली, 49 नगर पालिकाओं में से 35 में बीजेपी ने कब्जा जमाया और 114 नगर पंचायतों में से 81 में बीजेपी को जीत मिली।
कांग्रेस ने कितनी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत हासिल की?
कांग्रेस ने 49 नगर पालिकाओं में से 8 और 114 नगर पंचायतों में से 22 सीटों पर जीत हासिल की।
आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों को कितनी सीटें मिलीं?
आम आदमी पार्टी को 1 नगर पालिका में जीत मिली, जबकि निर्दलीयों को 5 नगर पालिकाओं और 10 नगर पंचायतों में जीत हासिल हुई।