बच्ची ने कहा, “पापा ने मम्मी को मारा, फिर पापा ने उसे फांसी पर लटका दिया। उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से वार किया और फिर उसे बोरे में बंद करके फेंक दिया। एक दिन पहले पापा ने मम्मी को डराने की कोशिश की थी।”
उत्तर प्रदेश के झांसी में 27 साल की महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। अब महिला की चार साल की बेटी ने भी दावा किया कि उसके पिता ने उसकी मां को फांसी पर लटकाकर मार डाला। घटना झांसी के कोतवाली क्षेत्र के शिव परिवार कॉलोनी इलाके की है।


दहेज के तौर पर कार की मांग शुरू कर दी
महिला के परिवार के मुताबिक, उसकी शादी 2019 में झांसी निवासी संदीप बुधौलिया से हुई थी। महिला के पिता संजीव त्रिपाठी ने दावा किया कि उनके परिवार ने दहेज के तौर पर 20 लाख रुपये नकद और अन्य उपहार दिए थे। हालांकि, शादी के तुरंत बाद ही पीड़िता के पति और उसके परिवार ने और दहेज के तौर पर कार की मांग शुरू कर दी
मांग पूरी न होने पर उन्होंने कथित तौर पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ऐसे में संजीव त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया। उन्होंने कहा, “शादी के दिन मैंने उन्हें दहेज के तौर पर 20 लाख रुपए नकद दिए, लेकिन इसके तुरंत बाद संदीप और उसके परिवार ने कार की मांग शुरू कर दी। मैंने उनसे कहा कि मैं इसे देने में असमर्थ हूं। तभी से दुर्व्यवहार शुरू हो गया।”
बेटा पैदा न करने के लिए ताना मारा
उन्होंने कहा, ” मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन बाद में हम समझौता कर चुके थे।” बाद में दंपति को एक बेटी हुई, लेकिन परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ा। महिला के ससुराल वालों ने उसे बेटा पैदा न करने के लिए ताना मारा। उन्होंने कहा, “जब उसने बेटी को जन्म दिया, तो उन्होंने उसे बेटा न होने के लिए ताना मारा। प्रसव के बाद, उन्होंने उसे अस्पताल में छोड़ दिया, लेकिन मैंने बिल का भुगतान किया और उसे घर ले आया।”

महिला की बेटी ने भी बयान दिया, जिसमें उसने जो कुछ देखा था, उसका बखान किया। बच्ची ने कहा, “पापा ने मम्मी को मारा, फिर पापा ने उसे फांसी पर लटका दिया। उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से वार किया और फिर उसे बोरे में बंद करके फेंक दिया। एक दिन पहले पापा ने मम्मी को डराने की कोशिश की थी। मैंने उनसे कहा कि अगर तुम मेरी मम्मी को मारोगे, तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगी। वह उसे मारता था ताकि वह मर जाए, और वह मेरे साथ भी ऐसा ही करता था।”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार पति की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोतवाली के शिव परिवार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसके परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले लिया है और औपचारिक शिकायत मिलने के बाद जांच जारी रखेंगे।”
शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वाले सोनाली का शव बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट ले गए. यहां मायके वालों ने आरोपी पति को सोनाली का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए भगा दिया. साथ ही कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे और मुखाग्नि 4 साल की बेटी दृश्यता देगी।
इसके बाद बेटी ने फूल और मलाएं चढ़ाकर आखिरी बार मां के शव को छुआ और मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया. यह दिल पिघला देने वाला नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों को आंसू निकल पड़े. अंतिम संस्कार के बाद सोनाली की 4 साल की बेटी दृश्यता ने कहा कि- मैंने मम्मा का अंतिम संस्कार किया है, क्योंकि पापा नहीं आए थे. पापा ने मम्मा को मार दिया था. इसलिए वह नहीं आए. पुलिस उनको ढूंढ कर जेल में डाल देगी. इसके बाद दृश्यता ने पुलिस को जो बताया उसकी तस्वीर भी एक कागज पर उतार दी. उसने कागज पर एक तस्वीर बनाई तो पुलिस हैरान रह गई. इसमें उसकी मां फांसी पर झूल रही थी लेकिन फंदे के पास एक अन्य हाथ था. पुलिस ने पूछा- बेटा ये हाथ किसका है तो बच्ची ने बताया- पापा का. पापा ने मम्मा को पहले मारा और फिर फांसी पर लटका दिया. 4 साल की मासूम ने ये सब अपनी आंखों से देखा है, ये अपने आप में डरा देने वाली बात है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है . हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा होता था और इसी चलते सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दृश्यता ने बताया कि पहले पापा ने मम्मा को मारा है फिर उन्हें फांसी लगा दी. फांसी लगाने के बाद उनके सिर में गुम्मा मारा. फिर एक बोरी में बंद करके उनको फेंक दिया. मैने उनसे कहा कि मेरी मम्मा को हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी. वह इसलिए मारते थे कि वह मर जाए और बेटी का भी ऐसा ही हाल कर दूं।
इधर, आंखों में आंसू लिए सोनाली के पिता कहते हैं कि साल 2019 में बेटी की शादी की थी. शादी वाले दिन ही तिलक था, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए नकद दिए थे और अंगूठी व जंजीर भी दी थी. शादी में ही सोनाली के ससुराल वालों ने विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर उसकी विदाई की. इसके बाद वह चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे, जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई. कार की मांग को लेकर अक्सर परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे. इसकी शिकायत थाने में करते हुए हमने मामला भी दर्ज कराया था. करीब दो साल केस चला है. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद काफी प्रयास के बाद सोनाली के ससुराल वालों ने राजीनामा कर लिया. जब सोनाली की बेटी हुई थी तो पति ने कहा कि बेटा क्यों नहीं हुआ और फिर बेटी को छोड़कर चले गए. जब हमें पता चला तो हमे नर्सिंग होम का पेंमेंट कर उसे अपने घर ले गए. अभी बेटी मामा के लड़के की शादी में समथर गई थी. यहां से पति ने उसे बुला लिया. सुबह उनके पास फोन आया कि लड़की की तबीयत खराब हो गई. कुछ देर बाद फिर फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली. यह सुनते ही हम यहां आ गए और देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी।