भिलाई में रेलवे स्टेशन मास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पारिवारिक विवाद के बाद खुद को कमरे में कर लिया था बंद

0:00

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचशील नगर में आज भिलाई-03 रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मृतक टी. श्याम (58 वर्ष) भिलाई-03 रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे और पीपी यार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि पत्नी और बेटे से विवाद के बाद उन्होंने दो दिनों से स्वयं को कमरे में बंद कर लिया था। जब दो दिनों तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो आज दोपहर उनका बेटा पीछे के दरवाजे से कमरे में पहुंचा, जहां उसने अपने पिता को फांसी पर झूलता हुआ पाया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुरानी भिलाई थाना पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की बॉडी डीकंपोज़ हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उनका बायां हाथ पहले से फ्रैक्चर था, और एक हाथ पर कांच लगने के निशान भी थे।

इस मामले में मृतक की बहन सलोनी ने आरोप लगाया कि मृतक का बेटा और पत्नी मिलकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल, पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और कल फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंचेगी।