मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक फैन मिसबिहेव करता हुआ नजर आ रहा है।
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके ऊप्स मोमेंट वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट बटोरती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक फैन मिसबिहेव करने की कोशिश कर रहा है. इसके वायरल होते ही यूजर्स ने उदित नारायण पर निशाना साधना शुरू कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं पूनम पांडे पैप्स के सामने पोज कर रही हैं, तभी पीछे से एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने आता है. जब पूनम सेल्फी के लिए हामी भरती हैं, तब वह एक्ट्रेस को किस करने के लिए आगे बढ़ता है. हालांकि, सही वक्त पर पूनम पांडे आगे बढ़ जाती हैं और वहां मौजूद लोग उस आदमी को हटा देते हैं. अब इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक ने लिखा, ‘उदित नारायण ने अपना चेहरा AI से बदला है.’ तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, साफ दिख रहा है स्क्रिप्टेड है वीडियो।


बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के हजारों फैंस होते हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. अपने किसी फेवरेट स्टार के साथ फोटो मिल जाए तो लोगों का दिन ही बन जाता है. लेकिन कई बार ये फैंस स्टार्स के साथ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिसके वजह से कई सेलेब्स उनके करीब जाने से कतराते हैं. ऐसा ही कुछ अब बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे के साथ हुआ है. हसीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मेल फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे एक्ट्रेस बेहद डर गईं. सोशल मीडिया पर पूनम का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि हसीना रोड के साइड में खड़ी है, इस दौरान पीछे से एक शख्स आता है, पहले तो हसीना उन्हें देख घबरा जाती है, फिर जब वो सेल्फी के लिए कहता है तो पूनम आगे बढ़ती है, लेकिन इतने में ही ये शख्स एक्ट्रेस के गालों पर किस करने की कोशिश करता है और पूनम डर जाती हैं और उसे अपने हाथों से धक्का दे देती हैं. वहीं, वहां मौजूद और लोग एक्ट्रेस को संभालते हैं और फिर उस शख्स की क्लास लगाते हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है।
