

कांग्रेस में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले भिलाई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता जी का आज सुबह मंगलवार को देवलोक गमन हो गया।
शवयात्रा कल दिनाँक 26 फरवरी को 2 बजे उनके निवास से रामनगर मुक्तिधाम जाएगी, जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

गौरतलब है कि मोहनलाल गुप्ता जी नागरिक सहकारी बैंक से. 6 के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक का माहौल बना हुआ है। वहीं, उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शोक जताया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहनलाल गुप्ता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उनका अनुभव हर कांग्रेसजन को हमेशा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। उनका इस दुनिया से चले जाना पार्टी के लिए एक बड़ी राजनैतिक क्षति हुई है, उनकी इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है अपने शोक संदेश में अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा की मोहनलाल गुप्ता जी का निधन दुःखद है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को अपार शोक सहने का सामर्थ्य प्रदान करे।
इस अवसर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,पूर्व विधायक अरुण वोरा,महापौर नीरज पाल,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पूर्व महापौर नीता लोधी,अधिवक्ता आर बी मिश्रा,संजय ओझा,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू,MIC मेंबर शिजू एंथोनी,संदीप निरंकारी,उमेश सिंह,शमशेर सिद्दकी,संजीत चक्रवर्ती, चवन राम साहू, कन्हैया चुरहे,सहित प्रदेश के सभी नेताओं, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, प्रवक्तागणों ने मोहनलाल गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।