महाकुंभ का औपचारिक समापन आज; असम में आधी रात को आया भूकंप और चैंपियंस ट्राफी से इंग्लैंड बाहर,जानने के लिए पढ़िए…

0:00

पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा आज होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। वहीं असम के मोरीगांव में आधीरात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां गुरुवार को रात करीब 2.25 बजे लोगों को धरती हिलती महसूस हुई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज़ की गई है। एक तरफ सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में रखने के बाद आज इस मुद्दे पर चर्चा होगी। सदन के सदस्य रिपोर्ट के हवाले से विपक्ष को घेरेंगे। वहीं, विपक्ष ने विधानसभा परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। विधानसभा की कार्यसूची में कहा गया है कि दूसरा प्रस्ताव विधायक अनिल कुमार शर्मा प्रस्तावित करेंगे। भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव इसका समर्थन करेंगे। इसके बाद सदन के सदस्य बतौर उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को चुनेंगे। तो दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी जताई है। साथ ही कहा है कि गुजरात, मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में इस दौरान गर्मी पड़ेगी और उमस भी बना रहेगा। वहीं, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, यूपी, सिक्किम, असम, केरल और तमिलनाडु में बारिश और हिमपात को लेकर यलो अलर्ट है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

महाकुंभ का औपचारिक समापन आज

पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा आज होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे।

असम में आधी रात को कांपी धरती; मोरीगांव में आया भूकंप

असम के मोरीगांव में आधीरात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां गुरुवार को रात करीब 2.25 बजे लोगों को धरती हिलती महसूस हुई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज़ की गई है।

जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश-बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी जताई है। साथ ही कहा है कि गुजरात, मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में इस दौरान गर्मी पड़ेगी और उमस भी बना रहेगा। वहीं, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, यूपी, सिक्किम, असम, केरल और तमिलनाडु में बारिश और हिमपात को लेकर यलो अलर्ट है।

इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर, अफगानिस्तान की पहली जीत

इब्राहिम जादरान की शतकीय और अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने आठ रन से मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।