भिलाई नगर के गौठान में गाय के बछड़े पर आवारा कुत्तों का आतंक, गाय के बछड़े को नोच-नोचकर खाया

0:00

भिलाई शहर की गलियों और चौकों में घूम रहे आवारा कुत्ते आए दिन बुजुर्गों, बच्चों और बेसहारा जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण आज सुबह देखने को मिला जब गौठान में गाय के बछड़े को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया।

आवारा कुत्तों के झुंड ने बछड़े को नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया। भिलाई शहर में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

भिलाई निगम कमिश्नर और संबंधित विभाग के अधिकारियों से शहर के आसपास के इलाकों में घूमने वाले आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में ऐसे आवारा पशु या बछड़े इन आवारा कुत्तों का शिकार न बने।

जिले में कितनी है डॉग्स की संख्या ?

निगम के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग जिले में लगभग साढ़े 10 हजार कुत्ते हैं. इनकी संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इन्हें कंट्रोल नहीं किया गया,तो इनका कहर रहवासियों पर टूटेगा.हाल के दिनों में भिलाई और दुर्ग में डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं. शहर के गली मोहल्लों में स्ट्रीट डॉग्स का झुंड देखा जा सकता है. स्ट्रीट डॉग्स अक्सर बाइक सवार, पैदल राहगीर के पीछे दौड़ते हैं, इसकी वजह से कई बार दुर्घटना भी होती है।

यदि जल्द ही स्ट्रीट डॉग्स के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है. इनका आतंक और भी बढ़ सकता है.जल्द से जल्द निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए. भिलाई नगर निगम डॉग हाउस बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुकी है.लेकिन डॉग हाउस कहां है ये किसी को नहीं पता.कुत्तों के आतंक से बचने के लिए निगम को नया प्लान बनाना चाहिए।कॉलोनी के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं।