बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने समाज की महिलाओं का किया सम्मान।

0:00

बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने समाज की महिलाओं का किया सम्मान।

जामुल, भिलाई स्थित उदय महाविद्यालय में भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति, भिलाई के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च 2025 को समाज के प्रतिष्ठित महिलाएं, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है, को सम्मानित करने एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से थीम हमारी प्रेरणा के अंतर्गत गरिमामय एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम उदय महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी अतिथियों का पुष्प कुछ भेंटकर सम्मान किया गया स्वागत गीत के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों द्वारा अपने इंद्रधनुषी कार्यक्रम के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता, भारत के विकास के लिए कितना जरूरी है को दिखाया गया। मुख्य अतिथि माननीय जनपद अध्यक्ष जामुल नगर पालिका एवं विशिष्ट अतिथि माननीय कोमल प्रसाद, अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई, उदय महाविद्यालय के डायरेक्टर माननीय टी आर साहू एवं प्राचार्या श्रीमती अलीपा साहू ने रौनक 11 महिला क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमती डालिया ढाले, उच्च न्यायालय के एडवोकेट पुष्पा मैरीशा, क्लासिकल सिंगर ममता मैरिशा, महिला जागृति एवं लोक गायिका श्रीमती ज्ञानवती मैत्रेय को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही जामुल नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के महिला पार्षदों का भी जन सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में रौनक 11 महिला क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमती डालिया ढाले ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, जब आपका मन समाज हित में कुछ करने की या अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ करने की इच्छा होती है, तो बिल्कुल सही दिशा में कदम बढ़ायें, सफलता अवश्य मिलेगी, उच्च न्यायालय के एडवोकेट पुष्पा मैरीसा ने महिलाओं के लिए भारतीय संविधान में डॉ आंबेडकर के द्वारा दिए गये उपबंधो एवं हिंदू कोड बिल के बारे में जानकारी प्रदान की, महिला जागृति एवं लोक गायिका श्रीमती ज्ञानवती मैत्रेय ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पारंगत होने की वकालत की।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन लाल राणा, महासचिव श्री विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार खेलवार उपस्थित थे तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री टी आर साहू, डायरेक्टर उदय महाविद्यालय, श्रीमती अलीफा साहू प्राचार्य उदय महाविद्यालय, डॉक्टर कलावती राव, डॉक्टर नीलम चौहान, डॉक्टर प्रभा साहू, श्रीमती प्रभा प्रसाद, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती कल्पना गुप्ता, श्री रंजना त्रिपाठी, सुश्री खुशबू वर्मा, सुश्री तस्लीम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, जामुल नगर पालिका के समस्त पार्षद गण, महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।