

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सोमवार की तड़के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम अन्य कई स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवास पर बड़ी मात्रा रुपये मिले हैं। इसके बाद ईडी की टीम घर पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है। फिलहाल, कितना रुपये मिला है, ये जानकारी नहीं है। संभवत: शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। ईडी कागजों की जांच-पड़ताल कर रही है।

इस छापेमारी से कांग्रेस कार्यकर्ता भारी आक्रोशित हैं। भिलाई में पूर्व सीएम के निवास पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
इनके यहां चल रही ईडी की रेड
सूत्रों के मुताबिक, भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां ईडी की रेड चल रही है। वहीं अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। टीम कागजों की छानबीन कर रही है।
‘ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ?’

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर लिखा कि ईडी की दबिश—भाजपा की हताशा !, भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है ! सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची— ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ? अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा !
पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है’
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी हैं।
ना डरे हैं, ना डरेंगे: पवन खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, @bhupeshbaghelजी के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को ना डरे हैं, ना डरेंगे।
बौखलाई भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है’
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की सीडी मामले मे कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षड़यंत्र बेनक़ाब होने के बाद बौखलाई भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल से भाजपा का डर कोई नया नहीं है, ज़ब वो पीसीसी अध्यक्ष थे तब रमन सरकार उनके पीछे राज्य की एजेंसियो को लगा कर रखी थी। उनके पैतृक गांव मे खेत को नापने रमन सरकार ने भरी बरसात में राजस्व का पूरा दल भेजा था । उनके मकान को नापने के लिए भेजा । उनकी स्व माता जी पत्नी को ईओडब्लूय ऑफिस में बैठाया। उनके खिलाफ सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। सीडी मामले मे उनके खिलाफ सीबीआई जाँच कार्रवाई में सीबीआई की अदालत ने डिस्चार्ज कर दिया।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को आधारहीन मामले पूछताछ करने थाने बुलवाया। मुख्यमंत्री रहते बदनाम करने उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई की रेड मरवाया । एक ड्राइवर के कथित बयान के आधार पर उनके खिलाफ ed ने आधार हीन प्रेस नोट जारी कर महादेव एप्प मामले मे झूठा आरोप लगाया । सरकार जाने पर eow में झूठा मुकदमा दर्ज कराया । अब ईडी को उनके निवास पर भेजा है। भाजपा भूपेश बघेल से डरती है। उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी कडी निंदा करती है।
पूरी पार्टी मजबूती से भूपेश बघेल के साथ ख़डी है। बीजेपी के षड्यंत्रों का मुकाबला किया जायेगा।
विपक्ष के नेताओं को डराने की कोशिश: चरणदास महंत
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़िया पूर्व मुख्यमंत्री एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी की कार्रवाई सत्तारुढ भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। भाजपा ईडी, आई़डी, सीबीआई जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनितिक लाभ के लिये कर रही है, जो लोकतंत्र के लिये खतरा है, ये गलत परम्परा है। हम सभी कांग्रेसजन भूपेश बघेल जी के साथ है और इससे डरने वाले नहीं हैं।बापू के मार्गदर्शन सत्य अहिंसा को मानने वाले लोग है इस संघर्ष को परास्त करके रहेंगे।
सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी: टीएस सिंहदेव
कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ईडी की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है। मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी।