भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने कलेक्टर दुर्ग को सोपा ज्ञापन।

0:00

भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने कलेक्टर दुर्ग को सोपा ज्ञापन।

एसोसिएशन ने दुर्ग जिला में नव पदस्थ जिलाधीश माननीय श्री अभिजीत सिंह जी को श्री कोमल प्रसाद जी अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग जिला में पदस्थ होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया एवं ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपे एवं उन्हें विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन को प्रबंधन द्वारा सेक्टर 6, भिलाई में दिया गया डॉक्टर अंबेडकर भवन को अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण हम अपना कार्यक्रम वहां से संचालित नहीं कर पा रहे हैं। हमें अन्यत्र किराए से या किसी संस्था से जगह मांग कर कार्यक्रम करना पड़ रहा है, जिससे हमें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । एक प्रशासनिक अधिकारी के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण पिछले 20 महीनो से एसडीएम दुर्ग के पास अवैध कब्जे का केस पेंडिंग है, इस पर तत्काल निर्णय की आवश्यकता है, जिससे हम अपना सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक कल्याणकारी कार्यक्रमों को सुगमता से संचालित कर सके।

महासचिव श्री विजय कुमार रात्रे ने बताया कि एसोसिएशन अपने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याणार्थ कार्य कर रहा है। शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी हम विचार संगोष्ठी के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । हम एसोसिएशन के माध्यम से भिलाई दुर्ग के विद्यार्थियों में यातायात नियमों की जानकारी एवं उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम, विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान के प्रति जागरूकता एवं रूचि बढ़ाने हेतु कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम, महिलाओं को सशक्त बनाने एवं अंधविश्वास के प्रति जागरूकता लाने जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन प्रति माह किया जा रहा है। माननीय कलेक्टर महोदय ने एसोसिएशन के गतिविधियों एवं वर्तमान परिस्थितियों को गंभीरता से सुना एवं उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । अंत में हम लोगों ने कलेक्टर महोदय को रंगो एवं खुशियों का त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किये।