एम जे कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
एम जे कॉलेज भिलाई में आज दिनांक 5.3 .2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता ,सामानता,सशक्तिकरण का संदेश समाज को दिया जाना था । कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में अपनी सफल भूमिका निभाने वाली महिलाओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रजनी बघेल (सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा ), श्रीमती रिचा सेन (सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा) श्रीमती चारुलाता पांडे (सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा ),श्रीमती लकी नायक (जोनल मैनेजर, यूको बैंक )श्रीमती शारदा वर्मा (बैंक मैनेजर, स्टेट बैंक आफ इंडिया) श्रीमती पद्मश्री( एडीशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस ,महिला थाना, सेक्टर 6) श्रीमती भावना पांडे (अध्यक्ष, प्रेस क्लब )श्रीमती कमला कुलदीप (व्याख्याता ,रसायन विभाग )अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर श्रीलेखा विरुलकर (डायरेक्टर , एम जे ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन ) द्वारा किया जा रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण करके किया गया ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा अतिथियों द्वारा उद्बोधन पश्चात प्रत्येक अतिथियों के द्वारा कॉलेज के समस्त महिला स्टाफ को पुरस्कार तथा सम्मान दिया गया। सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपने-अपने उद् बोधन दिए जिनमें नारी सशक्तिकरण महत्व, समानता एवं समाज में उनके योगदान का जिक्र किया गया। कार्यक्रम डॉ अनिल चौबे (असिस्टेंट डायरेक्टर, एम जे ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन , श्री राहुल सिंह ,(प्राचार्य ,एम जे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ,डॉ पुष्प लता देशमुख प्राचार्य ,एम जे कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ) डॉ तृषा शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता एस राहुल एवं सुश्री ममता सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जे पी कनौज द्वारा प्रस्तुत किया गया ।।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
