अग्रसेन आईटीआई के कब्जे को हटाने के लिए नाप जोख टीम के सहयोग हेतु कालोनी के सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे
जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता के नेतृत्व में अग्रसेन ने आईटीआई द्वारा सड़क छह की सड़क को मुक्त करने के लिए चंद्रनगर के सैकड़ो लोगों ने रोड पर उतरकर नाप जोक के लिए आई टीम को सहयोग करने के लिए दिनभर रोड पर खड़े रहकर अधिकारियों को सहयोग किया विदित हो कि नाप जोक पर यह प्रमाणित हो गया कि लगभग 20 बाई 268 फीट की जगह रोड के लिए है और वह कब्जे में है 20 बाई 164 फेक की जगह राजेंद्र अग्रवाल के कब्जे में जिन्होंने उन्होंने लिखित में स्वीकार किया और उसे 10 दिनों के भीतर छोड़ने का लिखित में स्वीकार किया राजेश पटेल ने भी 20 बाई 162 फीट की जगह लगभग जो पहले मालिक थे उन्होंने गलत तौर पर उसे कब्जे में रखा था उसे छोड़ने के लिए अपनी सहमति दी इस तरह लगभग 20 बाई 326 फीट सड़क कब्जा मुक्त होनी चाहिए कुछ कब्जे की जगह सीमांकन होने के बाद रिपोर्ट आने पर पुष्टि हो पाएगी किया अवैध कब्जे की जगह है कि नहीं जिसे पटवारी और आर आई एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया विदित हो कि अग्रसेन आईटीआई के संचालक द्वारा लगभग 25 वर्षों से रोड की जगह को कब्ज में करके रखा गया है और अधिक प्रभाव के कारण रोड को खाली नहीं कराया जा सकता है जिसे भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने माननीय उच्च न्यायालय का शरण लेकर इस रोड को कब्जा मुक्त करने का याचिका दायर की थी जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने याचिका को स्वीकार कर नगर निगम को आदेशित किया कि 45 दिनों की भीतर जांच कर रास्ते को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।


भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन आईटीआई कोहका द्वारा अवैध अतिक्रमण से कॉलोनीवासी लगातार प्रशासन में एवं राज्य सरकार के पास शिक़ायत करने के बावजूद आज तक ऊँची पहुँच होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी जिसे शारदा गुप्ता ने अपने अधिवक्ता अनिमेश वर्मा के माध्यम से उच्च न्यायालय समक्ष समस्त दस्तावेज नक्शा एवं अभ्यावेदन के साथ रिट याचिका प्रस्तुत की थी जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए 45 दिनों के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश पारित किया। आमजनों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नगर निगम भिलाई को आदेशित किया गया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिसमें यह भी कहा गया कि अधिकारियों द्वारा बिना किसी कारणवश शारदा गुप्ता के लगातार प्रस्तुत किए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
अग्रसेन आईटीआई कुरूद रोड कोहका भिलाई वार्ड नंबर 14 चंद्र नगर मे सड़क नंबर 6 पर सरकारी रोड को अवैध रूप से कब्जा कर अपने कब्जे में रखा गया है जिसके कारण चंद्रनगर के लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही अतिक्रमण के कारण दो अंधे मोड़ पर रोज दुर्घटनाएँ हो रही हैं बड़े वाहन कालोनी के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं अगर एक कार अंदर से घुसती है तो दूसरी कार का निकलना संभव नही है अगर भविष्य में कभी आगजनी की घटना हो तो भारी जन धन का नुकसान होगा। आई टीआई के साथ यहां पर टाइल्स का भी व्यापार किया जा रहा है बड़ी बड़ी 16 चक्के की ट्रके रोड पर ही रोज खड़ी हो जाती है जहां निकल पाना मुश्किल हो जाता है भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से शिकायत करते करते थक गये मगर ऊंची पहुंच के कारण आम जनमानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही है थक हारकर इसे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई माननीय उच्च न्यायालय ने 45 दिनों के भीतर जांच कर अवैध अतिक्रमण को तोड़कर चंद्र नगर वासियों को राहत प्रदान करने कहा है।