सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब दुर्ग द्वारा मदरसा अशरफिया सिविल लाइन में रोजा ईफ्तार कराया गया

0:00

सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब दुर्ग द्वारा मदरसा अशरफिया सिविल लाइन में रोजा ईफ्तार कराया गया

रमजान के मुबारक महीने में सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब दुर्ग के द्वारा मदरसा अशरफिया सिविल लाइन में रोजेदारों को रोजा ईफ्तार कराया गया। तत्पश्चात नमाजे मगरिब अदा की गई व देश की तरक्की एवं अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। तत्पश्चात मदरसा अशरफिया के संचालक अकमल सिद्दीकी द्वारा उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया।


सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य पूर्व विधायक श्री वोरा पूर्व महापौर श्री बाकलीवाल एवं अतिथि गणों ने रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी और साथ में बैठकर रोजा खोला और कहा कि सद्भावना भाईचारा हम सबके बीच इसी तरह बन रहे यही हमारी पहचान है।
रोजा ईफ्तार में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा,पूर्व महापौर श्री धीरज बाकलीवाल,केलाबाड़ी मस्जिद कमेटी के सदर जनाब शेख सिराज,मदरसा अशरफिया के संचालक जनाब अकमल सिद्दीकी,शिबली अशरफी, सिविल लाइन स्पोर्ट्स क्लब दुर्ग के अध्यक्ष हेमंत तिवारी,सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ,उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह,वार्ड नंबर 44 के पार्षद मनीष कोठारी,श्री चन्ने भाटिया,प्रकाश शिवणकर,जितेंद्र तिवारी,पूर्व पार्षद अलताफ अहमद,युवा कांग्रेस दुर्ग के अध्यक्ष आयुष शर्मा,मो.उस्मानी,पाशी अली,आकिब भाई,अनीस रजा,साबिर चौहान अधिवक्ता,हामिद गुलाम रहमानी,रोशन खान,रेहान खान,तारिक भाई,एजाज अहमद, प्रीतिश,इरशाद शाहिद भारी संख्या में मुस्लिम समाज के रोजगार उपस्थित थे।