भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम के बंगले में लगी भीषण आग, पिता की जिंदा जलने से हुई मौत, एक दिन पहले अस्पताल से हुए थे डिसचार्ज,पूरा परिवार शोक में डूबा

0:00

भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। जिससे उनके पिता उमेश नारायण (92) की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई। वो एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। घटना भिलाई नगर इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, अनिमेश तिवारी भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं। सेक्टर-9 में उनका बंगला है। जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते थे। शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे। उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।

रात में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

दरअसल, अनिमेश ने रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को फोन किया कि, उनके बंगले में आग लग गई है। एक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि केवल उसी कमरे में आग लगी है, जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोए हुए थे।

सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस भी पहुंची। डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक वो पूरी तरह जल चुका था। बुजुर्ग का शव जलने से बिस्तर में चिपक गया। दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला। उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल पीएम के लिए भेजा गया।

आग लगने का कारण अज्ञात

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, घर में शार्ट सर्किट के किसी तरह के संकेत नहीं दिख रहे हैं। घर की बिजली भी ट्रिप नहीं हुई है। एससी भी बंद था। आग केवल उसी कमरे में कैसे लगी। जिसमें बुजुर्ग सोए हुए थे। इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

नौकरानी ने देखकर मचाया शोर

अनिमेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि, बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

एक दिन पहले ही हॉस्पिटल से घर पहुंचे थे बुजुर्ग पिता

अनिमेश तिवारी के पिता उमेश नारायण तिवारी बुजुर्ग होने से काफी बीमार रहते थे। उनका किसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। एक दिन पहले गुरुवार को ही अनिमेश अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे और रात में यह घटना हो गई। पिता की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।