HSCL के सेवा निवृत कर्मचारियों की हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम पांडे और वरिष्ठ श्रमिक नेता HS Mishra की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

0:00

कल दिनांक 22/3/2025 को HSCL के सेवा निवृत कर्मचारियों की इंडियन काफी हाउस आकाश गंगा में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उत्तम पांडे और वरिष्ठ श्रमिक नेता एच एस मिश्रा की उपस्थिति में शाम 6 बजे बैठक सम्पन्न हुई। लगभग 25 बरसों की लड़ाई के बाद उच्च न्यायालय ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया है। जिसकी विस्तृत जानकारी अधिवक्ता उत्तम पांडे द्वारा सभी को दी गई और वरिष्ठ श्रमिक नेता एच एस मिश्रा ने बताया कि कैसे बकाया भुगतान का फॉर्म भरना है।उस फॉर्म का प्रारूप मेरे कार्यालय में मिलेगा। सब लोग ले सकते हैं।फॉर्म निः शुल्क है। कोई चार्ज नहीं है।