स्वीटी बूरा (Sweety Boora) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में स्वीटी बूरा पति का गला दबाते हुए दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने इस मामले में स्वीटी बूरा उनके पिता महेंद्र और मामा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनके पति अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रह चुके दीपक हुड्डा के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। स्वीटी बूरा ने रविवार को दीपक पर संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो महिला पुलिस थाने की है।
मां ने कहा- बेटी तनाव में है
स्वीटी बूरा इस वीडियो में पति का गला दबाते हुए दिखाई दे रही है। दस सेकंड तक वह गला पकड़े हुए नजर आ रही है। पुलिस इस मामले में स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र और मामा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में शामिल कर चुकी है। स्वीटी बूरा की मां ने बताया कि बेटी तनाव में है और तबीयत खराब होने के कारण आज रोहतक में आईजी से मिलने के लिए नहीं जा सकी।


पति का गला पकड़े दिखाई दे रही हैं स्वीटी
स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। उसके बाद पुलिस ने 15 मार्च को दोनों पक्षों को महिला पुलिस थाना में बातचीत के लिए बुलाया था। दोनों पक्ष एसएचओ के कमरे में बैठे थे।
इसी दौरान अचानक स्वीटी बूरा तैश में आ जाती है और सामने कुर्सी पर बैठे अपने पति दीपक हुड्डा के पास जाती है और उसका गला पकड़ लेती है। करीब 10 सेकंड तक वह पति का गला पकड़े हुए दिखाई दे रही है। थाना प्रभारी और परिवार के सदस्य बीच- बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।

कोई मारपीट नहीं की गई- स्वीटी
प्रेसवार्ता के बाद वायरल हो रहा वीडियो रविवार को बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने आवास सेक्टर 1-4 के सामने पार्क में मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने पति पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उसने और उसके परिवार वालों ने दीपक हुड्डा की कोई प्रापर्टी नहीं हड़पी और न ही घर में कोई चोरी की वारदात की है।
स्वीटी बूरा ने यह भी कहा था कि रोहतक में जो प्लाट है वह आधा उनके नाम है और दहेज में गाड़ी दी गई थी, वह उनके पिता के नाम है। उनका यह भी कहना था कि महिला थाने में किसी प्रकार मारपीट नहीं की गई , चाहे तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवा लें।
इस दौरान स्वीटी ने कहा था कि उसे कुछ हो जाता है तो उसकी मौत का जिम्मेवार पति दीपक हुड्डा और हिसार का पुलिस अधीक्षक होगा, क्योंकि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उसे ही परेशान किया जा रहा है।