चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई भगवान भरोसे: दुर्ग जिला हॉस्पिटल और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक पर भड़के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।

0:00

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को दुर्ग जिले का दौरा किया। इस दौरान वो जिला अस्पताल और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमाराई हुई है, तो वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी भगवान भरोसे चल रही है।

स्वाथ्य मंत्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने उन्होंने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होने देखा कि यहां 200 मेडिकल स्टूडेंट्स डॉक्टर की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, लेकिन उनका क्लासरूम ऐसा है कि वहां पढ़ाई भगवान भरोसे हो रही होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने देखा कि क्लारूम में जोट चेयर रखी गई हैं वो काफी चौड़े हिस्से में रखी गई हैं। इसके साथ ही क्लास रूम में एक छोटी एलईडी टीवी लगाई है, जिससे सामने वाले बच्चा भी ठीक से देख ले तो बहुत है। इसके साथ ही टीचर कुछ पढ़ाएगा तो उसकी आवाज पीछे तक नहीं जाएगी। यह देख स्वास्थ्य मंत्री डीन से कहा कि वो क्लासरूम में या तो बड़ा एलईडी टीवी लगाएं या फिर कई एलईडी लगाएं साथ ही क्लास में साउंड की व्यवस्था भी की जाए।

औचक निरीक्षण के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या 830 है. मेडिकल कॉलेज में मरीज कम हैं. डॉक्टर की भी कमी है. 1 माह पहले 36 डॉक्टर दिए गए हैं. उपकरण के लिए मैं एक प्रदेश स्त्री टीम भेज रहा हूं. मरीज के लिए सड़क की भी दिक्कत है. लाइट भी नहीं है. सुरक्षा की भी कमी है. इन सारी चीजों को हम पूरा करेंगे. आने वाले समय में दुर्ग क्षेत्र का महत्वपूर्ण हॉस्पिटल रहेगा. जल्द यहां नर्स की भर्ती होगी. सुरक्षा गार्ड की भर्ती से आम जनता को राहत मिलेगा। वहीं, विधायक गजेंद्र यादव के निवेदन पर उन्होंने सीटी स्कैन मशीन के लिए 8 करोड़ रुपया देने घोषणा भी की। दोनों अस्पतालों के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रभारियों से भर्ती मरीजों और ओपीडी के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने अस्पताल के मरीजों का हाल-चाल जाना।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहिरे, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य नेता व अधिकारी सहित मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।